امام زمان (عج)
पैग़म्बरे इस्लाम के आख़िरी जानशीन और इस ज़माने में अल्लाह की आख़िरी हुज्जत व तमाम मुसलमानों के आख़िरी इमाम, इमामे ज़माना (अज) की ग़ैबत और उनके ज़ुहूर का मसला उन मसाएल में से है जिन पर शिया और सुन्नी हर आहले क़लम ने कुछ न कुछ लिखा है, लेकिन ग़ैबत के मसले..
कुछ रिवायतों में मिलता है कि सबसे पहला ज़ुल्म कुफ़्र व शिर्क है, जब हज़रत इमाम महदी (अ) की अदालत कायम होगी तो इस तरह का ज़ुल्म का दुनिया से नाम व निशान मिट जायेगा। इस बारे में अबु बसीर की रिवायत है...