امام سجاد علیه السلام
हज़रत इमाम सज्जाद अलैहिस्सलाम का नाम अली व आपकी मुख्य उपाधियां सज्जाद व ज़ैनुल आबेदीन हैं। सज्जाद अर्थात अत्यअधिक सजदे करने वाला। ज़ैनुल आबेदीन अर्थात इबादत की शोभा।
मैं मक्का और मिना का बेटा हूँ, मैं सफ़ा और ज़मज़म का बेटा हूँ, मैं उसका बेटा हूँ जिसने हजरे असवद को अपनी चादर में उठाया और उसके स्थान पर स्थापित किया, मैं बेहतरीन तवाफ़ और सई करने वालों का बेटा हूँ, मैं बेहतीन हज और बेहतरीन तलबिया कहने वाले का बेटा हूँ