बीबीसी और अलजजीरा हैं दाइश की क्लिपों के निर्माता
अमरीका के ऑस्कर विजेता और डाक्यूमेंट्री निर्माता माइकल मूर ने कहा है कि: डाक्यूमेंट्री विशेषज्ञों और फिल्म निर्माताओं का विश्वास है कि जो क्लिप आईएस द्वारा प्रकाशित किए गए हैं, तकनीकी रूप में बीबीसी और अल जज़ीरा की क्लिपों से पूर्ण रूप से मेल खाते हैं जैसे हैं।
हालांकि यह समानता को विशेषज्ञों द्वारा ही पहचाना जा सकता है, पर दाइश और बीबीसी एवं अलजज़ीरा चैनलों की क्लिपों को ग़ौर से देखने पर इन दोनों के बीच की समानता और अधिक स्पष्ट हो जाती है।
माइकल मूर की यह बात राजनीतिक विश्लेषकों और विशेषज्ञों की उस बात को और अधिक साबित करती है जिसमें उन्होंने मध्य पूर्व में दाइश के पैदा होने और उसके प्रबंधन में इंग्लैंड के खुफिया की मुख्य भूमिका होने की बात कही है।
गौरतलब है कि अल जज़ीरा दरअसल 1996 तक बीबीसी अरबी ही था, जिसको नवंबर 1996 में कतर ने बीबीसी से ख़रीद कर अलजज़ीरा नाम दे दिया था।
नई टिप्पणी जोड़ें