ट्रम्प ने हथियार बनाने वाली लॉबी का किया समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति "डोनाल्ड ट्रम्प" ने शुक्रवार को हथियार बनाने वाली फर्म के सदस्यों के बीच इस लॉबी का समर्थन करने की घोषणा करते हुए साथ में हथियार रखने के अधिकार को सुरक्षा कारक बताया।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बयान में “असली मित्र और व्हाइट हाउस में हीरो” बताते हुए कहा कि अब संघीय एजेंसिया उनसे हथियार रखने के खिलाफ लगे प्रतिबंध के नियमो का पालन करने को नही कहेगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात ऐसे समय में कही है जबकि अमेरिका में हर साल व्यापक पैमाने पर होने वाली शूटिंग और सशस्त्र हिंसा में हजारो लोगो की जान चली जाती है। हथियार बनाने वाली शक्तिशाली लॉबी और उनके समर्थको ने कांग्रेस में किसी भी संभावित हिंसक गतिविधियो को रोकने के उपायो की स्वीकृति की प्रक्रिया लागू करने को कहा था।

ट्रम्प ने कहा कि सुरक्षा बल और पुलिस इस बात से अवगत है कि यदि रक्षा के अधिकार को जनता से ले लिया जाए तो केवल अपराधी लोग सशस्त्र हो जाएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण की योजना को जारी रखते हुए कहा कि अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी और अनौपचारिक आप्रवास को रोकने के लिए दीवार का निर्माण करना आवश्यक है। उन्होने कहा कि आप इस बात से आश्वस्त रहे हम दीवार का निर्माण करके रहेंगे।

 

नई टिप्पणी जोड़ें