शाबान की मुनासेबतें
शाबान की मुनासेबतें
1 शाबान - विलादते - हज़रत बीबी ज़ैनब (स)
5 हिजरी
3 शाबान - विलादते हज़रत इमाम हुसैन (अ)
4 हिजरी
हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के पिता हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम व आपकी माता हज़रत फ़तिमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा हैं। आप अपने माता पिता की द्वितीय सन्तान थे। आप हजरत मोहम्मद साहेब के छोटे नवासे भी हैं हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का जन्म सन् चार हिजरी क़मरी में शाबान के महीने में तीसरी तारीख को हुआ।
4 शाबान - विलादते हज़रत अब्बास अलमदार
26 हिजरी
5 शाबान - विलादते हज़रत इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ)
38 हिजरी
7 शाबान - विलादते हज़रत क़ासिम इब्ने हसन (अ)
48 हिजरी
11 शाबान - विलादते हज़रत अली अकबर इब्ने हुसैन (अ)
44 हिजरी
15 शाबान - विलादते हज़रत वली-उल-असर इमाम मेहदी साहिबुज़'ज़मान (अ)- 12वें इमाम और 14वें मासूम (अ)
255 हिजरी
ग़ैबत सुग़रा (इमाम मेहदी अ:त:फ़: की ) का आरम्भ
260 हिजरी
नई टिप्पणी जोड़ें