اهل بیت ع
इमामत एक ऐसा मुद्दा है. इसमें मुसलमानों के बीच मतभेद पाया जाता है. कोई फ़िरक़ा कुछ कहता है. जितने भी दृष्टिकोण इमामत के बारे में पाए जाते दो भागों में बांट सकते हैं. कुछ वे हैं जो इमामत को अल्लाह का दिया हुआ पद नहीं मानते.
यह वह नबी हैं जिन पर नबूतें खत्म हो गई हैं. आप के बाद अब कोई नबी आने वाला नहीं है. आप इस दुनिया में आने वाले अंतिम नबी होंगे. अपने धर्म अंतिम दीन होगा. औरआप की शरीयत अंतिम शरीयत होगी.
इस वीडियो में बताया इमाम हुसैन (अ) मक्का छोड़कर करबला की तरफ़ जाने, उमर बिन सईद की अबलेबैत दुश्मनी और इमाम हुसैन की हत्या के लिये मदीना आने, मक्के से जाते समय इमाम के ख़ुतबे, कूफ़े के हालात से आगाही... आदि के बारे में बयान किया गया है।
इस वीडियों में ग़दीर के दिन , नमाज़ के बाद पढ़ी जाने वाली दुआ के बारे में बताया गया है।
इस वीडियों में ग़दीर और उसके आमाल के बारे में बताया गया है कि हमें ईदे ग़दीर के दिन क्या क्या करना चाहिऐ।
इस विडियों में ग़दीर के बारे में बताया गया है, सुराये मायदा की 3 आयत कब और कहाँ उतरी इस ओर भी ईशारा किया गया है, इस आयत से सम्बन्धित सभी प्रशनों का उत्तर दिया गया है और अन्त में यह कहा गया है कि यह आयत हज़रत अली (अ) के बारे में ही उतरी है।