सऊदी अरब की सरकारी ड्रग्स!

लेबनान की राजधानी बैरूत के एयरपोर्ट पर सऊदी अरब के शहज़ादे की 2 टन ड्रग्स के साथ नाटकीय गिरफ़्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक हौशटैग ट्रेंड कर रहा हैः शहज़ादे की ड्रग्स।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार लेबनान के सुरक्षा बल ने कल बैरूत के एयरपोर्ट पर सऊदी शहज़ादे अब्दुल मोहसिन बिन वलीद आले सऊद को उनके प्राइवेट प्लेन से 2 टन ड्रग्स मिलने के बाद गिरफ़्तार किया है।

इस खेप की जारी तस्वीरों के अनुसार इसपर लिखा हुआ है विशेष –सऊदी बादशाहत- शहज़ादा अब्दुल मोहसिन बिन वलीद आले सऊद

लेबनान के समाचार पत्र अलअख़बार ने आज बताया है कि इस शहज़ादे ने इस खेप के सरेआम आने और गिरफ़्तार किये जाने से पहले कभी भी इस बात का इंनकार नहीं किया कि यह उसका सामान है, लेकिन गिरफ़्तारी के बाद से ही उसका सामान होने से इंकार कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद उसने स्वीकार किया है कि वह ड्रग्स का सेवन करता है।

नई टिप्पणी जोड़ें