इस्राईली हमले में एमाद मुग़निया के बेटे सहित हिज़्बुल्लाह के कई लड़ाके शहीद

सीरिया के क़ुनैतरा इलाक़े में इस्राईली हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह के कई अधिकारी शहीद हो गए हैं।

रविवार को एक इस्राईली हेलिकॉपटर ने क़ुनैतरा इलाक़े में अलमज़रात अल-अमल क़स्बे का निरीक्षण कर रहे हिज़्बुल्लाह लड़ाकों के वाहन पर रॉकेट से हमला कर दिया जिसमें हिज्बुल्लाह के शहीद वरिष्ठ कमांडर इमाद मुग़निया के पुत्र समेत कई जवान शहीद हो गए।

हिज़्बुल्लाह की ओर से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि इस्राईल के क़ब्ज़े वाले गोलान हाइट्स क्षेत्र के निकट ज़ायोनी हेलिकॉपटर ने 20 वर्षीय जेहाद मुग़निया की कार को राकेट हमले में निशाना बनाया।

जेहाद मुग़निया हिज़्बुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर शहीद इमाद मुग़निया के बेटे थे। इमाद मुग़निया सन् 2008 में सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में एक हमले में शहीद हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि 2006 में 33 दिवसीय इस्राईल-लेबनान युद्ध में ज़ायोनी सेना की अपमानजनक पराजय में इमाद मुग़निया की युद्ध रणनीति ने अहम भूमिका निभाई थी।

हिज़्बुल्लाह के एक अधिकारी के अनुसार, रविवार को इस्राईली हवाई हमले में जेहाद मुग़निया के अलावा शहीद होने वालों में हिज़्बुल्लाह का एक वरिष्ठ कमांडर भी शामिल है।

1. हिज़्बुल्लाह ने इन लोगों के शहीद होने की पुष्टि की है

2. शहीद कमांडर मोहम्मद अहमद ईसा “अबू ईसा”

3. शहीद जेहाद एमाद मुग़निया “जवाद”

4. शहीद अब्बास इब्राहीम हेजाज़ी “सय्यद अब्बास”

5. शहीद मोहम्मद अली हसन अबुल हसन “काज़िम”

6. शहीद ग़ाज़ी अली ज़ावी “दानील”

7. शहीद अली हसन इब्राहीम “ईहाब”

नई टिप्पणी जोड़ें