गज़्ज़ा पर जारी हैं ज़ायोनी हमले, हमास ने दिया मुंह तोड़ जवाब
ग़ज़्ज़ा पट्टी पर सोमवार को इस्राईली युद्धक विमानों के ताज़ा हमले में एक अन्य फ़िलिस्तीनी महिला शहीद हो गयी।
अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की सुबह होने वाले इस हमले में दो मस्जिदों को भी निशाना बनाया गया जिसके कारण दोनों मस्जिदें पूरी तरह ध्वस्त हो गयीं जबकि इस्राईल के पाश्विक हमलों के जवाब में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने अवैध अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों पर दसियों राकेट फ़ायर किए जिसके कारण सैकड़ों इस्राईली घर बार छोड़कर सुरक्षित क्षेत्रों की ओर भागने पर विवश हो गये।
सोमवार की सुबह होने वाले इस हमले में पश्चिमोत्त्तरी ग़ज़्ज़ा के अतातेरह क्षेत्र में एक घर को निशाना नबाया जिसमें एक महिला शहीद हो गयी।
सोमवार की सुबह यह हमले ऐसी स्थिति में किए गये कि नया संघर्ष विराम के लागू होने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं। इससे पूर्व रविवार को होने वाले हमले में 18 फ़िलिस्तीनी मारे गये थे जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
इससे पहले वाली रात में इस्राईली युद्धक विमानों ने हई ज़ैतून में मस्जिद अली इब्ने अबी तालिब और मस्जिद उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ नामक मस्जिद को निशाना बनाया था। इस्राईली सैनिकों का दावा है कि उक्त मस्जिदों को हथियारों के भंडार के रूप में प्रयोग किया जाता था जबकि इस्राईल के इस दावे को फ़िलिस्तीनी गुटों और स्थानीय लोगों ने बारबार रद्द किया है।
आठ जुलाई से आरंभ होने हमलों में अब तक 2123 शहीद हो चुके हैं जिनमें छह सौ बच्चे शामिल हैं जबकि इन हमलों में लगभग ग्यारह हज़ार फ़िलिस्तीनी घायल भी हो चुके हैं।
उधर इस्राईली सेना के प्रवक्ता का कहना था कि पिछली रात इस्राईल के युद्धक विमानों ने ग़ज़्ज़ा में 16 लक्ष्यों को निशाना बनाया जबकि इस्राईली रेडियो के अनुसार इस्राइली सैनिकों ने लगभग तीस से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया है।
इस्राईली प्रधानमंत्री ने फ़िलिस्तीनी जनता से अपील की है कि वे उन स्थानों से दूर रहें जिन्हें लड़ाके प्रयोग करते हैं। पिछले तीन दिनों के दौरान इस्राईल के युद्धक विमानों के हमलों में कई आवासीय टावरों और व्यापारिक केन्द्रों को निशाना बनाया गया।
फ़िलिस्तीनियों की जवाबी कार्यवाही
इस्राईल के पाश्विक हमलों के जवाब में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ता निरंतर जवाबी कार्यवाही कर रहे हैं।
अल क़स्साम ब्रिगेड ने कैसूफ़ीम सैन्य छावनी पर तीन राकेट फ़ायर किए जबकि साथ में असक़लान और अश्कूल पर कई राकेट फ़ायर किए गए और कई स्थानों पर सायरन बज उठे। इससे पूर्व अलक़स्साम ब्रिगेड के राकेट हमले में पांच इस्राईलियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
नई टिप्पणी जोड़ें