सऊदी अरब में 28 शियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज
सऊदी अरब में इस देश के 28 प्रसिद्ध शियों जिनमें युनिवर्सिटी के प्रोफेसर, बैंकों के प्रबंधक, धर्मगुरु और व्यापारी शामिल हैं के विरुद्ध आपराधिक अदालत में मुक़द्दमा दर्ज किया गया है।
टीवी शिया अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के अभियोजन पक्ष ने इस देश के 28 प्रसिद्ध शियों के विरुद्ध आपराधिक अदालत में मुक़द्दमा दर्ज कराया है इन लोगों में युनिवर्सिटी के परमाणु प्रोफेसर, पाँच बैंक प्रबंधक कुछ धर्मगुरु, ख़तीब और व्यापारी शामिल हैं।
बहरैन के एक वेबसाइट ने इस बारे में लिखा है कि सऊदी अधिकारियों ने इन लोगों के विरुद्ध दूसरे देश के लिये जासूसी करने का आरोप लगाया है।
यह 28 शिया जिनके विरुद्ध यह आरोप लगाया गया है अलअहसा, अलक़तीफ़ और मदीना के रहने वाले हैं।
मानवाधिकार संगठनों ने इन लोगों के विरुद्ध चलाए जाने वाले मुक़द्दमे के नतीजे के बारे में चिंता व्यक्त की है, क्योंकि सऊदी अरब में अदालती कार्यवाही बंद कमरों में और मीडिया की निगाहों से छिप कर होती हैं जिनमें आरोपी के लिये वकील होने की कोई गारंटी नहीं होती है और कभी-कभी तो उनको मुक़द्दमें के सिलसिले में अपने वकील से मिलने भी नहीं दिया जाता है।
नई टिप्पणी जोड़ें