तुर्की आतंकवादियों से तेल ख़रीद कर उनकी मदद कर रहा हैः इस्राईल
यूनान के रक्षा मंत्री तथा ज़ायोनी शासन के युद्ध मंत्री ने कहा है कि आतंकी संगठन दाइश तुर्की को तेल बेचकर पैसे कमा रहा है।
यूनान के रक्षा मंत्री पैनोस कैमेनोस ने कहा कि यह सच्चाई है कि इराक़ और सीरिया से जो तेल दाइश संगठन चुरा रहा है वह तुर्की जाता है और वहां से दूसरे स्थानों पर भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि दाइश की आर्थिक ज़रूरत इसी प्रकार पूरी हो रही है। यूनानी रक्षा मंत्री ने कहा कि तुर्की अपना रवैया बदले और आतंकियों से सहयोग बंद करें।
दूसरी ओर इस्राईल ने जो स्वयं भी आतंकियों का समर्थन कर रहा है आरोप लगाया है कि तुर्की दाइश से तेल ख़रीद रहा है। इस्राईली युद्ध मंत्री मूशे यालून ने कहा कि सब जानते हैं कि लंबे समय से दाइश को तेल के बदले तुर्की से पैसा मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि रूस के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एसी वीडियो जारी की जिससे साफ़ पता चलता है कि इराक़ और सीरिया से दाइश द्वारा चुराया गया तेल तुर्क सरकार ख़रीद रही है।
नई टिप्पणी जोड़ें