इराक़ युद्ध के समर्थन में वोट देना मेरी ग़ल्ती थीः हिलैरी क्लिंटन

अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री और आगामी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार हिलैरी क्लिंटन ने कहा है कि उन्होंने इराक़ के विरुद्ध युद्ध के प्रस्ताव के पक्ष में वोट देकर ग़लती की थी।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में हिलैरी क्लिंटन ने कहा कि मैने सिनेटर के रूप में इराक़ युद्ध के प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया था जो मेरी ग़लती थी और इसके परिणाम स्वरूप आज हम इराक़ में जो देख रहे हैं वह बहुत ख़तरनाक स्थिति है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी इस ग़लती के बारे में स्पष्ट रूप से अपनी किताब में भी लिखा है और अलग अलग अवसरों पर बयान भी दिया है।

हिलैरी क्लिंटन ने कहा कि अमरीका आईएसआईएल के विरुद्ध लड़ाई में इराक़ी सरकार की सहायता करेगा।

अमरीका में राष्ट्रपति चुनावों से पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जेब बुश के इस बयान के बाद इराक़ का मुद्दा गर्मा गया है कि यदि वे वर्ष 2003 में अमरीका के राष्ट्रपति होते तो वह भी इराक़ पर हमला करते।

नई टिप्पणी जोड़ें