मारा गया ISIS का सरगना अबू बक्र बग़दादी + तस्वीर

इराक़ (टीवी शिया) इटली के सरकारी चैनल से आनसा से से प्राप्त समाचार के अनुसार अलजाफ़री ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा।

कल अलअंबार प्रांत में isis के लीडरों की बैठक पर हवाई हमला हुआ।

इराक़ के विदेश मंत्रालय ने आज सुबह बग़दादी के घायल होने के समाचारों की पुष्टि की है।

कल पहले हवाई हमले में अबू बक्र बग़दादी के मारे जाने की सूचनाएं प्राप्त हुई थी और इराक़ी सरकार ने इन सूचनाओं का अध्ययन किया था और उसके घायल होने की पुष्टि की थी।

इससे पहले भी कई बार बग़दादी के मारे जाने की ख़बरें प्राप्त हो चुकी हैं लेकिन इस बार चूँकि स्वंय इराक़ी सरकार ने इसकी पुष्टि की है इसलिये इसके सही होने की संभवनाएं बढ़ गई हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें