हज़रत इमाम रज़ा का संक्षित्प परिचय

हज़रत इमाम रज़ा का संक्षित्प परिचय

इमाम रज़ा (अ) शियों के आठवें इमाम हैं।

नाम उपाधी

हज़रत इमाम रिज़ा (अ) का नाम अली व आपकी मुख्य उपाधि रिज़ा है।

माता पिता

हज़रत इमाम रिज़ा अ() के पिता हज़रत इमाम काज़िम (अ) और आपकी माता हज़रत नजमा थीं। आपकी माता को समाना, तुकतम, व ताहिरा भी कहा जाता था।

जन्म एवं जन्म स्थान

हज़रत इमाम रिज़ा (अ) का जन्म सन् 148 हिजरी क़मरी मे ज़ीक़ादा महीने की ग्यारहवी तिथि को पवित्र शहर मदीने मे हुआ था।

शहादत

हज़रत इमाम रिज़ा (अ) की शहादत सन् 203 हिजरी क़मरी मे सफर महीने की अन्तिम तिथि को हुई। शहादत का कारण अब्बासी शासक मामून रशीद द्वारा खिलाया गया ज़हर था।

समाधि
हज़रत इमाम रिज़ा (अ) की समाधि पवित्र शहर मशहद मे है। जहाँ पर हर समय लाखो श्रद्धालु आपकी समाधि के दर्शन व सलाम हेतू एकत्रित रहते हैं। यह शहर वर्तमान समय मे ईरान के ख़ुरासान क्षेत्र मे स्थित है।

हज़रत इमाम रिज़ा की ईरान यात्रा

अब्बासी खलीफ़ा हारून रशीद के समय मे उसका बेटा मामून रशीद खुरासान (ईरान) नामक प्रान्त का गवर्नर था। अपने पिता की मृत्यु के बाद उसके उत्तराधिकारी और नये राजा होने के लिए उसकी अपने भाई अमीन से जंग हुई जिसमें अमीन मारा गया। अतः मामून ने खिलाफ़त पद प्राप्त किया व अपनी राजधीनी को बग़दाद से मरू (ईरान का एक पुराना शहर) मे स्थान्तरित किया। खिलाफ़त पद पर आसीन होने के बाद मामून के सम्मुख दो समस्याऐं थी। एक तो यह कि उसके दरबार मे कोई उच्च कोटी का आध्यात्मिक विद्वान न था। दूसरी समस्या यह थी कि मुख्य रूप से हज़रत अली के अनुयायी शासन की बाग डोर इमाम के हाथों मे सौंपने का प्रयास कर रहे थे, जिनको रोकना उसके लिए आवश्यक था। अतः उसने इन दोनो समस्याओं के समाधान हेतू बल पूर्वक हज़रत इमाम रिज़ा अलैहिस्सलाम को मदीने से मरू (ईरान ) बुला लिया। तथा घोषणा की कि मेरे बाद हज़रत इमाम रिज़ा मेरे उत्तराधिकारी के रूप मे शासक होंगे। इससे मामून का अभिप्राय यह था कि हज़रत इमाम रिज़ा के रूप मे संसार के सर्व श्रेष्ठ विद्वान के अस्तित्व से उसका दरबार शुशोभित होगा। तथा दूसरे यह कि इमाम के उत्तरा धिकारी होने की घोषणा से शियों का खिलाफ़त आन्दोलन लग भग समाप्त हो जायेगा या धीमा पड़ जायेगा।

नई टिप्पणी जोड़ें