सऊदी विमानों ने यमन में स्कूल के बाद अस्पताल को बनाया निशाना

.

यमन की ग़रीब जनता पर सऊदी अरब के जघन्य हमले लगातार जारी हैं जहां पिछले शनिवार को सऊदी विमानों ने एक स्कूल पर बमबारी करके छात्रों की हत्या की थी वहीं इस बार एक अस्पताल को निशाना बनाया गया है जिसमें अब तक बीस लोगों के मरने की ख़बर आई है।

टीवी शिया यमन स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया है कि सऊदी विमानों ने हज्जा प्रांत के अबस अस्पताल पर बमबारी की है जिसमें बीस लोगों की मौत हुई है और घायलों की चिंता जनक स्थिति को देखते हुए मरने वाली की संख्या बढ़ सकती है।

डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स संस्था ने भी इस हमले की ख़बर को सही बताते हुए कहा है कि अबस अस्पताल को हमारी संस्था चला रही थी।

सऊदी अरब द्वारा यमन के अस्पताल पर किए गए हमले की निंदा की है और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इसको युद्ध अपराध बताया है।

नई टिप्पणी जोड़ें