ईरान में दाइश का नेटवर्क ध्वस्त
ईरान के किरमानशाह प्रांत के अधिकारियों ने बताया है कि तकफ़ीरी आतंकवादी संगठन दाइश के आत्मघाती हमलावरों की एक टीम के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है।
टीवी शिया किरमानशाह के राज्यपाल असदुल्लाह राज़ानी ने बतायाः तकफ़ीरी आतंकवादी संगठन दाइश के आत्मघाती हमलावरों की एक टीम जो ईरान के विभिन्न शहरों में आतंकवादी घटनाएं अंजाम देने के लिये देश की सीमा में घुसी थी को दो दिनों (सोमवार और मंगलवार) में किरमानशाह के एक महल्ले में ध्वस्त कर दिया गया।
उन्होंने कहाः आतंकवादियों के इस गुट ने किरमानशाह के एक घर में पनाह ली थी, और आतंकवादियों के विरुद्ध जारी आप्रेशन में कई आतंकवादी मारे गए हैं और कुछ दूसरे गिरफ़्तार किये गए हैं।
जिस घर से आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया गया है उसके हथियारों, विस्फोटक बेल्टों, हथगोलों का एक बड़ा ज़ख़ीरा बरामद हुआ है।
किरमानशाह के राज्यपाल ने 48 घंटों के अंदर आतंकवादियों के विरुद्ध इस कामयाब आप्रेशन पर सुरक्षा बलों, इमाम ज़माना (अ) के गुमनाम सिपाहियों, बसीज का आभार व्यक्त किया।
नई टिप्पणी जोड़ें