अमरीका के दबाव में लेबनान के बैंकों ने हिज़्बुल्लाह से नाता तोड़ा
अमरीका और इस्राईल के दबाव में लेबनान के बैंकों ने हिज़्बुल्लाह के सदस्यों का खाता खोलने से मना कर दिया है।
टीवी शिया इस्राईली समाचार पत्र मआरयू ने लिखाः पश्चिमी यूरोप के एक देश की मदद से अमरीका और इस्राईल ने लेबनान के बैंकों पर दबाव डाला और उनको हिज़्बुल्लाह के सदस्यों को किसी भी प्रकार की सहायता देने से रोकने के कहा है उसने अपना रंग दिखा दिया है।
इस्राईल के चैनल 10 पर सैन्य और सुरक्षा विशेषज्ञ यूसी मिलमन ने एक विशेष साक्षात्कार में कहाः हाल के दिनों में अमरीका ने लेबनान के बैंकों पर हिज़्बुल्लाह से नाता तोड़ने के लिये दबाव बढ़ाया गया है और इस कार्य में इस्राईल और एक दूसरे पश्चिमी यूरोप के देश की सहायता ली गई है।
उन्होंने कहाः अमरीका और इस्राईल के ख़ुफ़िया विभाग ने लेबनान के बैंकों को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने हिज़्बुल्लाह से नाता न तोड़ा तो उनको उसका अंजाम भुगतना होगा।
उन्होंने कहाः अमरीका और इस्राईल के ख़ुफ़िया विभाग ने बैंकों के मैनेजरों से कहा था कि अगर हिज़्बुल्लाह के किसी सदस्य का खाता खोला जाता है तो उनको अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहना होगा।
नई टिप्पणी जोड़ें