सऊदी अरब ने स्कूल पर बरसाए बम कई छात्रों की मौत
यमन पर सऊदी अरब का अतिक्रमण एक साल से ज़्यादा समय से जारी है। शनिवार को सऊदी युद्धक विमानों ने उत्तरी यमन के सअदा प्रांत के बनी फ़ाज़िल इलाक़े में एक स्कूल पर बमबारी की, जिसमें कम से कम 50 छात्र हताहत व घायल हुए।
इसी प्रकार सऊदी अरब ने सअदा प्रांत के बरकान इलाक़े पर हमला किया जिसमें 6 लोग हताहत और 6 अन्य घायल हुए। सऊदी युद्धक विमानों ने उन राहत कर्मियों को भी निशाना बनाया जो बरकान इलाक़े के पीड़ितों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। सऊदी युद्धक विमानों ने इसी प्रकार तइज़ प्रांत के मख़ा शहर के पर्यटन स्थल पर कई बार बमबारी की।
शुक्रवार को भी सऊदी युद्धक विमानों ने यमन की राजधानी सनआ के बाक़िम सेक्टर पर बमबारी की जिसमें 3 मासूम बच्चों सहित 5 आम नागरिक मारे गए। ज्ञात रहे कि पिछले हफ़्ते कुवैत में यमन शांति वार्ता के स्थगित होने के बाद सऊदी अरब ने यमन के विभिन्न शहरों पर फिर से हवाई हमले शुरु कर दिए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें