बहरीन में आले ख़लीफ़ा ने दो और शिया धर्मगुरुओं को भेजा जेल
बहरीन के आले ख़लीफ़ा शासन के अधिकारियों ने इस देश के दो शिया धर्मगुरू शेख़ ऐमाद अलशअला और सैय्यद मोहम्मद अलग़रीफ़ी से पूछताछ के बाद उनको गिरफ़्तार कर लिया है।
टीव शिया नमाना पोस्ट ने लिखा इन दोनों धर्मगुरुओं के अलावा आले ख़लीफ़ा शासन ने दो और शिया धर्मगुरु अज़ीज़ अलख़ज़रान और मुनीर मअतूक़ के बारे में भी जांच के बाद गिरफ़्तारी का आदेश जारी किया है।
बहरीन के अटॉर्नी जनरल ने अलदराज़ में होने वाले प्रदर्शनों में भाग लेने के कारण शेख़ मोहम्मद जवाद अलशहाबी, शेख़ फ़ाज़िल अलज़ाकी, शेख़ अली अलहमली और मुल्ला हबीब अलदराज़ी को 15 दिन की जेल की सज़ा सुनाई है।
नई टिप्पणी जोड़ें