सऊदी अरब के लिये दाइश के अलावा तमाम इराक़ी आतंकवादी हैं!
यूनान के अधिकारियों ने एक इराक़ नागरिक को जिसने इराक़ी स्वंयसेवी बल "हश्द अलशाबी" की वित्तीय सहायता की थी और जिसको सऊदी अरब के कहने पर जेल की हवा खानी पड़ी थी, आज़ाद कर दिया है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद जमाल ने बतायाः यूनानी अधिकारियों ने एक इराक़ी को जिसे सऊदी अरब की शिकायत पर इन्टरपोल पुलिस ने गिरफ़्तार किया था, इराक़ के विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद रिहा कर दिया है।
उन्होंने कहाः इस इराक़ी नागरिक को इराक़ के स्वंयसेबी बल हश्द अलशाबी की वित्तीय सहायता करने के बाद, इस गुट को आतंकवादी संगठन बताते हुए सहायता करने वाले को गिरफ़्तार कर लिया गया था।
अहमद जमाल ने कहाः इराक़ के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और यूनान में इराक़ी दूतावास और वकीलों के माध्यम से इस व्यक्ति को आज़ाद कराया और विदेश मंत्रालय ने यूनान को बताया है कि स्वंयसेवी बल हश्द अलशाबी इराक़ी सेना का आधिकारिक अंग है, और वह सीधे हुकूमत से आर्डर लेते हैं।
यूनान में इस मामले के आने के बाद ऐसा लगता है कि सऊदी अरब की निगाह में तमाम इराक़ी आतंकवादी हैं सिवाए उन लोगों के जो दाइश के तकफ़ीरी आतंकवादियों के लिये काम कर रहे हैं और जो आले सऊद की वहाबी विचारधारा के प्रेरित हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें