ईरान और सीरिया को रोकने के लिये इस्राईल और सऊदी अरब ने मिलाया हाथ

मलिक सलमान, नेतनयाहू

इस्राईल और सऊदी अरब ने ईरान को नुक़सान पहुँचाने और सीरिया के टुकड़े करने के लिये क्षेत्रीय गठबंधन बनाने के लिये आपस में हाथ मिलाया है।

टीवी शिया ऑनलाइन समाचार पत्र राय अलयौम ने ज़हर एंड्रोस की रिपोर्ट में लिखाः तेल अवीव और रियाज़ के बीच जारी सहयोग की लगातार आती खबरें और दोनों देशों के अधिकारियों के गोपनीय यात्राएं अब आम बात होती जा रही हैं क्योंकि यह दोनों देश अपने गोपनीय संबंधों को धीरे धीरे सबके सामने ला रहे हैं, और अपने संबंधों का औचित्य दर्शाने के लिये इस्राईल और सऊदी अरब दोनों क्षेत्रीय ख़तरों से निपटने और क्षेत्र में ईरान की बढ़ते प्रभाव की बात कह रहे हैं।

इन बातों को देखते हुए यह बहुत दूर की बात नहीं है कि इस्राईली संसद के सदस्य एरिल मारगलीत सोमवार को यह कहते हैः ईरान के साइबर हमलों से बचने के लिये इस्राईल की कंपनियों ने सऊदी अरब की आरामको कंपनी की सहायता की है।

मारगलीत का कहना है कि क्षेत्रीय देशों और इस्राईल के आर्थिक और सुरक्षा क्षेत्र में आम हित हैं।

मारगलीत जिन्होंने क्षेत्रीय गठबंधन की बात कही है ने बिना अरब देशों का नाम बताए कहा है यह प्लान इसी सप्ताह अरब देशों को दिखाया जाएगा।

मारगतील ने कहाः क्षेत्रीय गठबंधन के प्लान में इस्राईल और क्षेत्रीय देशों के हितों, उनके लिये बढ़ते ख़तरों विशेषकर ईरान की बढ़ती आर्थिक शक्ति को नज़र में रखा गया है और इन ख़तरों से निपटने का रास्ता सुझाया गया है।

इस्राईली मीडिया का कहना है कि क्षेत्रीय गठबंधन प्लान में सीरिया के टुकड़े करके पाँच अलग अलग देश बनाए जाने की बात कही गई है।

नई टिप्पणी जोड़ें