नादेअली को लातेबान के हाथ न लगने देंगेः अफ़ग़ान अधिकारी

.

अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि वे किसी भी स्थिति में नादेअली को तालेबान के हाथों लगने नहीं देंगे।

अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत के अधिकारियों का कहना है कि हालांकि नादेअली नगर के एक हिस्से से सुरक्षाबलों ने अपनी पोज़ीशन बदली है किंतु हम किसी भी स्थिति में इस नगर को तालेबान के हाथों जाने नहीं देंगे।

उमर ज़वाक ने कहा है कि तालेबान के हमलों के मुक़बाले में हम नादेअली की सुरक्षा करेंगे।  उन्होंने कहा कि तालेबान से मुक़ाबले के लिए ताज़ादम सैनिकों को नादेअली भेजा गया है।

हेलमंद प्रांत के सरकारी प्रवक्ता उमर ज़वाक ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के सैनिकों ने तालेबान के हमले को विफल बनाने के उद्देश्य से एक स्ट्रैटेजी के अन्तर्गत नादेअली नगर के एक क्षेत्र से अपनी पोज़ीशन बदली है किंतु इसका उद्देश्य हमले को विफल बनाना है।

ज्ञात रहे कि तालेबान ने बड़ी संख्या में दो दिन पहले अफ़ग़ानिस्तान के नादेअली नगर पर हमला किया था।

नई टिप्पणी जोड़ें