यमनी बलों ने सऊदी अपाचे हेलीकाप्टर मार गिराया
यमन की सेना और स्वंयसेवी बलों ने सऊदी अरब के अतिक्रमणकारी सैन्य हेलीकाप्टर अपाचे को बेएरुल मराज़ीक़ में मार गिराया है।
टीवी शिया सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी वास ने भी इस हेलीकाप्टर के के गिरने की ख़बर देते हुए कहा है कि यह एक अपाचे हेलीकाप्टर है और यह ख़राब मौसम के कारण दुर्घटना ग्रस्त हुआ है।
सऊदी मीडिया का यह दावा तब है कि जब यमन के समाचार पत्र अलमसार के प्रुमख ओसामा सारी ने सऊदी अरब के हेलीकाप्टर की दो तस्वीरें जारी करते हुए लिखा है कि यह हेलीकाप्टर मारब और अलजौफ़ प्रांत के बीच यमनी बलों द्वारा मार गिराया गया है। इस हेलीकाप्टर में दो पाइलटों की मौत हुई है।
नई टिप्पणी जोड़ें