अरब शिखर सम्मेलन, हिज़्बुल्लाह के बारे में सऊदी की मांग को खारिज कर दिया गया

.

अरब शिख़र सम्मेलन पर सऊदी अरब की ठेकेदारी और उसकी डिक्टेटरशिप इस बार नाकाम हो गई, अरब देशों ने हिज़्बुल्लाह और सीरिया के बारे में सऊदी अरब की मांग को ख़ारिज कर दिया है।

टीवी शिया मॉरिटानिया की राजधानी नौआकशॉट में होने वाले 27वां अरब शिख़र सम्मेलन अरब देशों के 9 नेताओं की उपस्थिति के साथ आयोजित किया गया, इस सम्मेलन में अधिकतर देशों के विदेशमंत्री ने भाग लिया।

इस सम्मेलन में सऊदी अरब के बादशाह मलिक सलमान, मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह सीसी, जार्डन के बादशाह और बहरैन के आले ख़लीफ़ा उपस्थित नहीं हुए।

सूत्रों ने राय अलयौम को बताया कि सऊदी अरब ने अरब देशों पर यह दबाव डाला था कि लेबनान के हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए जिसको स्वीकार करने से अरब देशों ने इनकार कर दिया है, इसी प्रकार सऊदी अरब चाहता था कि सीरिया में सरकार विरोधियों को इस सम्मेलन में सीरिया सरकार के स्थान पर बुलाया जाए लेकिन इसको भी अरब देशों ने स्वीकार करने से मना कर दिया और इस सम्मेलन में सीरिया की कुर्सी पर वही पुराना सीरिया का झंडा लगाया गया जो सीरिया का सरकारी झंडा है।

नई टिप्पणी जोड़ें