क्या 29 जूलाई (शुक्रवार) को आप बहरीन के शियों का विश्वव्यापी समर्थन करेंगे?
बहरीन की विपक्षी पार्टियों और आंदोलन ने पूरी दुनिया से यह मांग की है कि वह अगले जुमे यानी 29 जूलाई को आले ख़लीफ़ा सरकार के अत्याचारों को सह रहे शियों के समर्थन में खड़े हों।
टीवी शिया आले ख़लीफ़ा सरकार द्वारा बहरीन में शियों के विरुद्ध जारी दमनकारी नीतियों और बढ़ते अत्याचारों के बाद विपक्षी पार्टियों और आंदोलन ने इस्लामी देशों के तमाम संगठनों, विभागों, ओलेमा और आमजन से मांग की है कि वह बहरीन के शियों और आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों का विरोध करें और उनके समर्थन में खड़े हो।
विपक्षी पार्टियों और आंदोलन ने 29 जूलाई को बहरीन के शियों के विश्वव्यापी समर्थन का दिन बनाए जाने की मांग करते हुए सभी लोगों को आगे आने को कहा है।
इन पार्टियों और आंदोलन का कहना है कि इस दिन हर इंसान को सामने आना चाहिये और रैलियों, सेमेनार, कांफ्रेंस, प्रेस विज्ञप्ति आदि के माध्यम से बहरीन में शियो पर जारी अत्याचारों पर आले ख़लीफ़ा सरकार की निंदा करें।
नई टिप्पणी जोड़ें