बहरीन में बनेगी दूसरी करबला
बहरीन ओलेमा इस्लामी परिषद के अध्यक्ष ने इस देश में शियों के विरुद्ध जारी सरकार की दमनकारी नीतियों पर आले ख़लीफ़ा सरकार को चेतावनी दी है।
टीवी शिया अलआलम के अनुसार बहरीन के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु शेख़ ईसा क़ासिम के घर के बाहर धरने पर बैठे लोगों के बीच बोलते हुए बहरीन ओलेमा इस्लामी परिषद के अध्यक्ष मशअल ने बोलते हुए कहाः बहरीन की सरकार ने इस देश की जनता को सम्मान और अपमान के दोराहे पर ला खड़ा किया है और हम अपमान को हरगिज़ स्वीकार नहीं करेगें।
उन्होंने कहाः इस मोमिन क़ौम के दो स्पष्ट पैग़ाम हैं एक सरकार की तरफ़ से जनता पर जारी अत्याचार और दूसरा संदेश बलिदान और समर्पण के लिए तैयार रहना है।
उन्होंने कहाः हम यहाँ पर किसी पर कोई अत्याचार करने या किसी का हक़ मारने के लिये जमा नहीं हुए हैं बल्कि हम यहां आएँ हैं ताकि अपने दीन, अपने लीडर, अपनी आस्था, ओलेमा और शिया सम्प्रदाय के आधार पर अपने अस्तित्व की रक्षा करें जिसे इस देश में निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने आले ख़लीफ़ा सरकार को चेतावनी देते हुए कहाः तुम बेगुनाह लोगों गोलियां बरसा रहे हो, लेकिन लोग हाज़िर हैं कि अपने ख़ून और जान से अपनी आस्थाओं की रक्षा करें।
उन्होंने कहाः सरकार को बहरीन में दूसरी करबला वजूद में आने से डरना चाहिये और वह मोमिन क़ौम को आज़माना छोड़ दे बहरीन की क़ौम अपनी आस्थाओं और पवित्र स्थलों के लिये अपनी जान दे सकती है।, ग़ैरतमंद मोमिन कभी भी अपने दीन की बरबाद होता नहीं देख सकता है हम करबला और हुसैन की संतान हैं हम उनकी औलाद हैं जिन्होंने करबला में क़ुरबानियां दी हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें