हमारे अक़ीदों और वजूद को निशाना बनाया जा रहा हैः शिया ओलेमा
बहरीन में शियों और इस देश के ओलेमा के विरुद्ध आले ख़लीफ़ा सरकार की बढ़ती दमनकारी नीतियों के बाद इस देश के कुछ प्रसिद्ध ओलेमा ने एक बयान जारी किया है।
टीवी शिया अममुक़ाविम वेबसाइट के अनुसार बहरीन के चार प्रसिद्ध विद्वानों ने बयान जारी किया है जिसमें कहा गया हैः हम शिया इस देश की वास्तविक और अस्ली क़ौम होने के नाते इस यक़ीन पर पहुँचे हैं कि इस देश की सरकार द्वारा हमारे अस्तित्व, विश्वासों, धार्मिक कार्यों और अक़ीदों को निशाना बनाकर उस पर हमला किया जा रहा है और हम इस हमले को रोके जाने की मांग करते हैं।
इस बयान के अंत में कुछ विद्वानों के हस्ताक्षर दिखाई देते हैं जैसे
शेख़ ईसा क़ासिम, शेख़ अब्दुल्लाह अलग़रीफ़ी, शेख़ अब्दुल हुसैन अलसतरी, शेख़ मोहम्मद सालेह अलरबीई।
नई टिप्पणी जोड़ें