तुर्की में सेना द्वारा दख़्तापलट की कोशिश एक नाटक था
तुर्की की प्रमुख विपक्षी पार्टी के लीडर ने तुर्की में उर्दोग़ान पर क़ानून सरकार के विरुद्ध तख़्तापलट का नाटक करने का आरोप लगाया है
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी के पूर्व नेता दनीज़ बाएकल ने कहाः उर्दोगान ने संविधान में बदलाव के लिये इस तख़्तापलट का नाटक किया है ताकि इस प्रकार वह शुद्ध राष्ट्रपति शासन के अपने प्लान को जारी कर सके।
उन्होने कहाः जैसा कि सरकारी बयान में आया है कि विद्रोह करने वालों ने बहुत से टैंकों, एफ़16 लड़ाकू विमानों, बख़्तरबंद गाड़ियों, बड़े पुलों, सरकारी चैनल की बिल्डिंग पर क़ब्ज़ा कर लिया था, उन्होंने इन्टरनेट काट दिया था लेकिन उसके बाद जिस प्लान को उन्होने इतना सकीट तैयार और जारी किया था अचानक बिना किसी विशेष कारण और किसी बड़ी वजह के वह उन तमाम स्थानों से पीछे हट गए।
बाएकल जो कि रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी बहुत ही पुराने नेता और राजनीतिक हलके का एक जाना माना चेहरा और उर्दोग़ान के प्रमुख विरोधी हैं ने अपने ट्वीट में लिखाः घटनाओं के चक्र और तर्कों से पता चलता है कि इस दिखावे के तख़्तापलट के पीछे उर्दोग़ान का हाथ है ताकि वह अपने कुछ लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें जैसे कि सेना के मनोबल को तोड़ना, संविधान में बदलाव, सरकारी प्रणाली को बदल कर शुद्ध राष्ट्रपति प्रणाली को जारी करना और एकदम से हमेशा के लिये महत्वपूर्ण सरकारी संस्थाओं पर क़ब्ज़ा करना।
उन्होने एक और ट्वीट करते हुए लिखाः फ़िल्म और एक्टिंग अच्छी थी, तमाम एक्टरों को मैं मुबारकबाद देता हूँ अच्छा रोल प्ले किया शाबाश।
नई टिप्पणी जोड़ें