तुर्की ने सेना को इराक़ छोड़ने का दिया आदेश

इराक़ में तुर्की सैनिक

तुर्की ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि वह तुरंत इराक़ की धरती से बाहर निकलें।

टीवी शिया इराक़ के सरकारी चैनल ने बताया है कि तुर्की ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि वह तुरंत इराक़ की धरती को छोड़ दें।

तुर्की से अपनी सेना के लिये यह आदेश वहां तख़्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद आया है।

ज्ञात रहे कि पिछले साल से ही तुर्की की सेना ने ग़ैर क़ानूनी तरीक़ से इराक़ के मूसिल में घुसपैठ कर रखी थी और इराक़ की तरफ़ से बार बार पीछे हटने की मांगो को अनदेखा करते हुए मूसिल में जमी हुई थी।

नई टिप्पणी जोड़ें