दाइश ने वाट्सऐप और टेलीग्राम पर लगाई 3000 लड़कियों की सेल!
आतंकवादी संगठन दाइश ने इराक़ और सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों से पकड़ी गई लड़कियों की वाट्सऐप और टेलीग्राम पर सेल लगाई है।
टीवी शिया ब्रिटेन के समाचार पत्र इंडिपिंडेट ने इस बारे में लिखाः दाइश ने पकड़ी गई जवान लड़कियों की तस्वीरें इन अप्लीकेशनों पर डाली हैं और उन लड़कियों के क़ीमत भी लिखी है
यह समाचार पत्र लिखता हैः सेल में रखी गई लड़कियों में से कुछ की आयु तो 12 साल से भी कम हैं, यह वह तीन हज़ार ईज़दी महिलाएं है जिनको 2014 में दाइश के पकड़ा था।
इस संगठन के हिसाब से लड़कियों के ख़रीदार उनका किसी भी रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
दाइश ने सेल में रखी गई लड़कियों की तस्वीरें अपने हर चेक पोस्ट पर भी भेज दी हैं ताकि वह भाग न सकें।
नई टिप्पणी जोड़ें