इस्राईल ने माना हिज़्बुल्लाह एक शक्तिशाली सेना है
इस्राईली कैबिनेट के पूर्व मंत्री सत्सहाग हरज़ोग (Herzog Ytshaq) लेबनान पर 2006 में इस्राईली हमले के बाद कहा था कि हिज़्बुल्लाह दुनिया की बहुत शक्तिशाली सेना है और अब ज़ायोनी सेना के अधिकारियों ने भी हिज़्बुल्लाह की ताक़त का लोहा मान लिया है।
टीवी शिया ज़ायोनी समाचार पत्र हाअर्तज़ के सैन्य विश्लेषक आमूस हरईल ने कई साल बीतने के बाद इस्राईली सेना के अधिकारियों की तरफ़ से लिखा है कि हिज़्बुल्लाह के मीज़ाइल उसकी असली शक्ति हैं।
राय अलयौम वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में लिखाः उनका मानना है कि इस्राईल के किसी भी हिस्से को निशाना बनाए जाने और मीज़ाइलों की मारक दूरी बढ़ाए जाने के बारे में हिज़्बुल्लाह के महासचिव हसन नसरुल्लाह ने जो कहा है कि वह बताता है कि अब इस्राईल का हर हिस्सा हिज़्बुल्लाह की मीज़ाइलों की ज़द में है।
इन अधिकारियों का कहना है कि इस समय हिज़्बुल्लाह के पास कितने मीज़ाइल हैं यह परेशान करने वाला है।
ज़ायोनी समाचार पत्र के विश्लेषक आमूस हरईल के अनुसार इस्राईली सेना के उच्च अधिकारियों के अनुसार लेबनान के इस्राईल के दूसरे युद्ध में इस्राईल की बड़ी हार हुई थी।
क्यों इस्राईल ईरान पर हमले से पीछे हटा
उन्होंने लिखा है कि पिछले दस सालों में ईरान ने हिज़्बुल्लाह की सहायता करते हुए उसके मीज़ाइलों की संख्या एक लाख तीस हज़ार तक पहुँचा दी है, और पिछली जंग में इन सटीक मीज़ाइलों द्वारा तिल अवीव और हैफ़ा को निशाना बनाया जाना कारण बना है कि इस्राईल के प्रधानमंत्री बिनयामीन नेतनयाहू ईरान पर हमले की अपनी सोच से पीछे टहें क्योंकि जब हिज़्बुल्लाह इस्राईल की यह गत बना सकता है तो ईरान से युद्ध में इस्राईल का क्या हाल होगा यह सोचने वाली बात है।
हिज़्बुल्लाह हर दिन 1500 मीज़ाइल इस्राईल पर बरसाने की क्षमता रखता है।
सैन्य सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में शांति का एक बड़ा कारण यह है कि इस्राईल को पता है कि हिज़्बुल्लाह के पास हथियारों का बड़ा ज़खीरा है और वह इस्राईल पर रोज़ाना 1500 मीज़ाइलों की बौछार करके सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र जैसे एयरपोर्ट, बंदरगाह, परमाणु संयंत्र को निशाना बना सकता है और इस्राईल की एंटी मीज़ाइल सिस्टम भी इस पर रोक लगाने में पूरी तरह सक्षम नहीं है।
इस सूत्र का कहना है कि हसन नसरुल्लाह द्वारा यह कहना कि हिज़्बुल्लाह इस्राईल पर हमला करके अलजलील पर क़ब्ज़ा कर सकता है ने इस्राईली अधिकारियों को यह समझा दिया है कि हिज्बुल्लाह कोई गोरिल्ला ग्रुप नहीं है बल्कि एक शक्तिशाली सेना है।
नई टिप्पणी जोड़ें