बग़दाद धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 से अधिक हुई

बग़दाद

इराक़ की राजधानी बग़दाद के अलकरादा में होने वाले आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो गई है।

टीवी शिया सोमवार को जारी किये जाने वाले नए बयान के अनुसार बग़दाद के अलकरादा में होने वाले आतंकवादी धमाकों में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों से बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं इन धमाकों में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं

बगदाद अभियान कमान के प्रवक्ता ने बताया है कि यह हमला कार बम के माध्यम से किया गया है और जिस स्थान पर यह धमाका हुआ है वह बहुत ही भीड़भाड़ वाला एरिया था।

जिस समय यह धमाका हुआ था उस समय अधिकर लोग ईद की ख़रीदारी करने के लिये इस क्षेत्र में आए हुए थे और ईद का समय क़रीब होने के कारण वहां बहुत भीड़ थी जिसकी वजह से धमाके से बहुत अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

इन धमाकों के बाद इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अलएबादी ने इराक़ में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया है और घटना स्थल को मोआएना करने के बाद अपराधियों को उनके किये की सज़ा दिये जाने पर बल दिया है।

नई टिप्पणी जोड़ें