क़ुद्स दिवस से बौखलाए इस्राईल ने ग़ज्ज़ा पर बरसाए बम

 


ज़ायोनी युद्धक विमानों ने आज सुबह फ़िलिस्तीन के ग़ज़्ज़ा पर बमबारी की है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार फ़िलिस्तीन के सूचना विभाग ने बताया है कि इस्राईली युद्धक विमानों ने हमास के क़साम ब्रिगेड के दो ठिकानों बद्र और अबूजराद पर ग़ज़्ज़ा में हमला किया है।

इस हमले में अलज़ैतून क्षेत्र में एक लोहे के कारखाने को भी निशाना बनाया गया जिसमें बहुत अधिक नुक़सान हुआ है।

इसी प्रकार इन विमानों ने पूर्वी ग़ज़्ज़ा बैते लाहिया क्षेत्र में असक़लान और हतीन पर भी बम बरसाए हैं।

इन हमलों के कुछ देर बार ज़ायोनी विमानों ने अग्रीकल्चर यूनिवर्सिटि के पास एक खेत पर भी बमबारी की है, इस्राईली अधिकारियों का कहना है कि ग़ज्ज़ा की तरफ़ से ज़ायोनी कालोंनी को निशाना बना कर एक मीज़ाइल मारा गया था जिसमें बहुत नुकसान हुआ था और यह हमले उसी का बदला है।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली बमबारी

नई टिप्पणी जोड़ें