बलात्कार के बाद अमरीकी सैनिकों ने इराक़ी बच्ची के साथ यह किया
अमरीका के कुछ सैनिकों ने इराक़ियों की सम्पत्ति को लूटा उनको भयानक यातनाएं दी और उनका क़त्लेआम किया उनके द्वारा दी गई यातनाएं और अपराध अबूग़रेब जेल से भी अधिक भयानक थे।
टीवी शिया फ़ारेन पासीली में थॉमस रेक्स ने लिखाः रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद से संभावित उम्मीदवार डोनाल्ट ट्रंप को यह हक़ है कि वह अमरीकी सैनिकों के अपराधों को दुनिया से सामने लाएं और बताएं कि कुछ सैनिकों ने न केवल मुआवज़ा कोष को लूटा बल्कि इराक़ियों की जेब भी मारी है।
रेक्स ने लिखाः अमरीका के 9 सैनिक जो कि पश्चिमी इराक़ में एक चौकी पर तैनात थे ने हज़ारों डालर चुराए हैं, लेकिन फिर भी उनपर कोई एक्शन नहीं लिया गया क्योंकि कभी यह पता ही न चल सका कि पीड़ित कौन लोग थे।
उन्होंने लिखाः एक अमरीकन मरीन ने स्वीकार किया कि इस प्रकार की चोरियां पर चौकी पर होती थीं और कुछ दूसरे सैनिकों ने बताया कि हर चौकी पर अपराध और चोरियां आम थीं।
रेक्स ने लिखाः इस प्रकार की चोरियों को महत्व नहीं दिया जाता था क्योंकि जितना पैसा इराक़ की जंग पर ख़र्चा हो रहा था उसके मुक़ाबले में यह छोटी छोटी चोरियां कुछ भी नहीं थीं! इराक़ की जंग पर हर मिनट में अमरीका के दो लाख डालर ख़र्च हो रहे थे।
उन्होंने आगे लिखाः जुर्म अपराथ और यातनाओं का सिलसिला केवल अबूगरेब जेल तक ही सीमित नहीं था बल्कि अमरीकी मरीनों ने पश्चिमी इराक़ के अलहदीसा में एक 14 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया और उसके बाद उसको गोलियों से भून दिया और उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी।
उन्होंने लिखाः इसी प्रकार अमरीकी सैनिकों ने दो इराक़ी नागरिकों को दजला नदी में फेंक दिया जिनमें से एक की डूबने से मौत हो गई।
नई टिप्पणी जोड़ें