बहरैन में धर्मगुरु की नागरिकता रद्द किये जाने पर आज दूसरे दिन भी जारी है प्रदर्शन + तस्वीरें


बहरैन के आले ख़लीफ़ा प्रशासन द्वारा इस देश के प्रसिद्ध धर्मगुरु शेख़ ईसा क़ासिम की नागरिकता समाप्त किये जाने के बाद से आज दूसरे दिन भी बहरैन के हज़ारों लोगों ने इस धर्मगुरु के घर के आगे प्रदर्शन किया।

टीवी शिया बहरैन के लोगों का यह प्रदर्शन रविवार से ही जारी है जब से यहां के प्रशासन ने शेख़ ईसा क़ासिम की नागरिकता समाप्त किये जाने का एलान किया था, शेख़ ईसा क़ासिम के घर से सामने जारी इस प्रदर्शन के साथ साथ देश के दूसरे हिस्सों जैसे राजधानी मनाना में भी लोगों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी हैं।

स्पष्ट रहे कि रविवार के आले ख़लीफ़ा प्रशासन ने एक आदेश जारी करके प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु शेख़ ईसा क़ासिम की नागरिकता समाप्त कर दी थी जिसके बाद से ही इस देश के लोगों में रोष है, जिसके बाद से देश विदेश से आले ख़लीफ़ा के इस कार्य की निंदा की जा रही है और आले ख़लीफ़ा प्रशासन को चेताया गया है कि इस प्रकार के दमनकारी रवय्ये पर इस प्रशासन को दूरगामी परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

बहरैन में जारी प्रदर्शन

नई टिप्पणी जोड़ें