बहरैन ने प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु की नागरिकता रद्द की
बहरैन के जानेमाने शिया धर्मगुरू शेख ईसा क़ासिम की नागरिकता रद्द कर दी गई।
बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन की ओर से जनता व धर्मगुरुओं पर जारी दबाव के बीच इस शासन ने देश के बड़े धर्मगुरु शैख़ ईसा क़ासिम की नागरिकता रद्द कर दी है। अलआलम के अनुसार, बहरैनी समाचार एजेंसी ने सोमवार को इस देश के गृह मंत्रालय के हवाले से शैख़ ईसा क़ासिम की नागरिकता के रद्द होने की पुष्टि की है।
ज्ञात रहे आले ख़लीफ़ा शासन की गुप्तचर सेवा ने पिछले हफ़्ते भी बहरैन के 8 धर्मगुरुओं को पूछताछ के लिए तलब किया था। जिन धर्मगुरूओं को तलब किया गया था उनमें बहरैन की धर्मगुरुओं की परिषद के अध्यक्ष शैख़ मजीद अलमशअल भी शामिल थे। बहरैनी शासन ने शिया धर्मगुरु को तलब करने के कारण का उल्लेख नहीं किया।
पिछले हफ़्ते बहरैन के धर्मगुरुओं की परिषद ने एक बयान में धर्मगुरुओं को तलब करने और उनके घरों पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि सत्ताधारी शासन इस देश के धर्मगुरुओं से दुश्मनी पर उतर आया है।
आले ख़लीफ़ा शासन अबतक इस देश के दसियों नागरिकों की नागरिकता रद्द कर चुका है। आले ख़लीफ़ा शासन के इस क़दम की अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने व्यापक निंदा की है।
नई टिप्पणी जोड़ें