अगर अमरीका ने परमाणु समझौते को फाड़ा तो हम उसे आग लगा देंगेः ख़ामेनेई

सिविल व सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए आयतुल्लाह ख़ामेनेई

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि अगर अमरीका जेसीपीओए को फाड़ा तो इस्लामी गणतंत्र ईरान उसे आग लगा देगा।

आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार की शाम ईरान की तीनों पालिकाओं के प्रमुखों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों से मुलाक़ात में इस बात का उल्लेख करते हुए कि ईरान, संयुक्त समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) का उल्लंघन नहीं करेगा, कहा कि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी धमकी दे रहे हैं कि वे इस समझौते को फाड़ देंगे और अगर वे ऐसा करेंगे तो ईरान उसे आग लगा देगा। उन्होंने कहा कि जेसीपीओए में दूसरे पक्ष का दायित्व प्रतिबंधों की समाप्ति था और उसने अभी तक प्रतिबंध समाप्त नहीं किए हैं, बैंकों की समस्या अभी तक हल नहीं हुई है, तेल वाहक जहाज़ों का इन्शोरेंस बहुत सीमित पैमाने पर हो रहा है और अन्य देशों में ईरान का पैसा और तेल की राशि उसे नहीं दी जा रही है।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि अगर अमरीका ने जेसीपीओए को फाड़ा तो इस्लामी गणतंत्र ईरान उसे आग लगा देगा।

आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार की शाम ईरान की तीनों पालिकाओं के प्रमुखों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों से मुलाक़ात में इस बात का उल्लेख करते हुए कि ईरान, संयुक्त समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) का उल्लंघन नहीं करेगा, कहा कि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी धमकी दे रहे हैं कि वे इस समझौते को फाड़ देंगे और अगर वे ऐसा करेंगे तो ईरान उसे आग लगा देगा। उन्होंने कहा कि जेसीपीओए में दूसरे पक्ष का दायित्व प्रतिबंधों की समाप्ति था और उसने अभी तक प्रतिबंध समाप्त नहीं किए हैं, बैंकों की समस्या अभी तक हल नहीं हुई है, तेल वाहक जहाज़ों का इन्शोरेंस बहुत सीमित पैमाने पर हो रहा है और अन्य देशों में ईरान का पैसा और तेल की राशि उसे नहीं दी जा रही है।

नई टिप्पणी जोड़ें