दाइश ने माँ की आँखों के सामने बच्ची का गला काट दिया


आतंकवादी संगठन दाइश दिन ब दिन अपनी बर्बरता बढ़ाता जा रहा है और उसके अपराधों का शिकारी सीरिया और इराक़ के आम लोग हो रहे हैं इस संगठन के अपराधों में एक नई कड़ी उस समय जुड़ गई जब एक माँ की आँखों के सामने उसकी छोटी सी बच्ची की गला काट दिया।

टीवी शिया रूस के स्पोर्टनिक एजेंसी के आतंकवादी संगठन दाइश के क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों के बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है और इसमें दाइश के अपराधों को उन लोगों की ज़बानी बयान किया गया है जो उनके क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों से भागने में सफ़ल रहे हैं।
इस रिपोर्ट में आया है

जब उस ने उन तमाम चीज़ों के बारे में बयान करना चाहा जो उनसे अपनी आँखों से देखा था को उसकी मनोस्थिति अच्छी नहीं थी, उसकी आँखों के सामने अब भी वह भयानक लम्हे, बर्बरता, क़त्लेआम, बलात्कार आदि के चित्र नाच रहे थे।
वह उन औरतों में से थी जो दाइश के कंट्रोल से निकल भागने में सफ़ल रहीं थी।

इराक़ी महिला

उसके चेहरे का उड़ा हुआ रंग बता रहा था कि वह किस कठिनाइयों के साथ उस रिक़्क़ा से निकल भागी है जहां कटे हुए सर सूखते हुए कपड़ों की तरह लटक रहे थे, वह अब भी उस घटना को नहीं भूल पा रही थी कि कैसे दाइश ने एक 20 साल को जवान को इसलिये टुकड़ों में बांट दिया क्योंकि वह उनमें शामिल होने के लिये तैयार नहीं था।

इस औरत ने नाम न बताने की शर्त पर कहाः दाइश के आतंकियों ने बहुत ही मज़े के साथ उसकी बर्बर हत्या की उन्होंने अपने पैरों को उसके सर पर रखा और उसके शरीर के टुकड़े करने के बाद महिलाओं का बलात्कार और बच्चों को ज़बरदस्ती अपने गुट में शामिल करने लगे उन्होंने यहीं पर बस नहीं किया बल्कि महिलाओं की तलाश में वह एक एक घर में घुसे और जो भी महिला मिली उसका बलात्कार किया चाहे वह शादी शुदा ही क्यों न रही हो।

उसने दाइश के एक और अपराध को बयान करते हुए कहाः एक माँ जो अपनी चार साल की बच्ची की शरारतों से क्रोधित हो गई थी उसने अपनी बच्ची से क्रोध में कहाः “वापस घर में आ जाओ नहीं तो ख़ुदा की क़सम में तुम्हारा गला काट दूँगी” उसने बिना किसी इरादे के यह बातें कहीं थी लेकिन दाइश के एक सदस्य ने उसकी बात सुन ही, वह लड़की को माँ के पास पकड़ कर लाया और कहाः “क्योंकि तुम ने अल्लाह की क़सम खाई है इसलिये तुम्हें इसका सर काटना होगा” माँ ने इसका विरोध किया तो उन्होंने स्वंय माँ की आँखों को सामने बच्ची का गला काट दिया और बच्चे के ख़ून में माँ के हाथों को डुबो दिया, जिसके बाद माँ पागल हो गई।

नई टिप्पणी जोड़ें