सीरिया में दाइश के गढ़ की तरफ़ बढ़ते सेना के कदम + नक़्शा
सीरियाई सेना ने सीरिया में अलरसाफ़ा और अलतबक़ा नामक दो रास्तों को अपने कंट्रोल में करने के बाद आगे बढ़ रही है और इस समय सुफ़ियान नामक गाँव से केवल चार किलोमीटर की दूरी पर है।
सीरियाई सेना ने दाइश के गढ़ रिक़्क़ा को आज़ाद कराने के लिये अभियान छेड़ा हुआ है और इस समय सीरियाई सेना अलतबक़ा के सैन्य एयरपोर्ट से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर है।
स्पष्ट रहे कि यह एयरपोर्ट आतंकवादी संगठन दाइश के गढ़ रिक़्क़ा में है और सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
ज्ञात रहे कि पिछले कुछ महीनों से आतंकवादी संगठन दाइश के विरुद्ध इराक़ और सीरिया में बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है जिसके कारण इस संगठन को बड़ी हारों का सामना करना पड़ा है और उसके आतंकवादी इराक़ और सीरिया को छोड़ कर भाग रहे हैं, जिससे डर कर इस संगठन के सरग़नाओं ने भागने वालों को मौत की सज़ा देना आरम्भ कर दिया है ताकि दूसरे सदस्यों के दिलों में डर बिठा कर उनको भागने से रोका जा सके।
नई टिप्पणी जोड़ें