दो जंगों में मुंह की खाने वाला इस्राईल अब वीडियो गेम में हिज़्बुल्लाह को हराने की तैयारी में!

एक ज़ायोनी समाचार पत्र ने लिखा है कि इस्राईली सेना के उच्च अधिकारी आने वाली जंग में हिज़्बुल्लाह को हराने के लिये वीडियो गेम खेल रहे हैं।

टीवी शिया इस्राईल की ज़ायोनी सेना जिसने पिछले दो युद्ध में हिज़्बुल्लाह के हाथों मुंह की खाई है अब वह वीडियों गेम खेल कर हिज़्बुल्लाह से जीतना चाहती है और इस प्रकार अपनी पिछली हारों के ग़म को भुलाना चाहती है।

ज़ायोनी सेना ने हिज़्बुल्लाह पर जीत हासिल करने के लिये गेम तैयार करने वाले बहुत से प्रोग्रामर को रखा है ताकि वह उनके लिये काल आफ़ ड्यूटी के जैसा गेम तैयार करें ताकि इस सेना के जवान इस गेम में हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों को हरा कर ख़ुशी हासिल कर सकें।
अलवतन के अनुसार कम्पयूटर पर इस प्रकार की तैयारियां इस्राईली सैनिकों को अगले पाँच सालों में हिज़्बुल्लाह से होने वाले युद्ध के लिये तैयार करने के लिये की जा रही हैं।

इस्राईली सेना के एक उच्च अधिकारी के अनुसार जो कि इस प्रोग्राम के सुधार और विकास की देख रेख कर रहे हैं ने कहा इस प्रोग्राम के विकास के लिये समय और पैसे की आवश्यकता है, यह बहुत महत्वपूर्ण और ख़तरनाक है, हम हमेशा महत्वपूर्ण हथियारों को तैयार करने से पहले यही करते हैं, दस साल पहले "टैंक" और "राडार" प्रणाली में सुधार करने के समय भी हमने यही किया था।

ज्ञात रहे कि इस प्रोग्राम के माध्यम से सुधारे गए टैंक हिज्बुल्लाह से हुई 33 दिनों की जंग में अलजबीर वादी से गुज़रते समय हिज़्बुल्लाह के जाल में फंस गए थे, और हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों ने इन टैंकों को तिनकों की तरफ़ हवा में उड़ा दिया था जिसके बारे में यह कहा जा रहा था कि यह अभेद हैं, और अलजबीर वादी को मरकावा का क़ब्रिस्तान बना दिया था।

अलजबीर में हिज़्बुल्लाह के हमले के बाद मरकावा टैंक का हाल

अलजबीर में हिज़्बुल्लाह के हमले के बाद मरकावा टैंक का हाल

इस्राईल द्वारा अपनी राडार प्रणाली को बेहतर बनाने के लिये ख़र्च किये जाने वाली बेतहाशा पैसों वाले प्रोग्राम की भी हिज्बुल्लाह के अय्यूब अभियान ने पोल खोल दी थी कि जब हिज्बुल्लाह का ड्रोन इस्राईली सेना के राडारों की नज़र में आए बिना इस्राईल में तीन सौ किलोमीटर तक पहुँच गया था यहां तक की उसने इस्राईल के दीमूना परमाणु स्थल तक पहुँचने में कामयाब रहा था।

हिज़्बुल्ला का ड्रोन इस्राईल के आसमान में

हिज़्बुल्लाह का ड्रोन इस्राईल के आसमान में

इस्राईल के इस गेम प्लान और उसके वीडियों गेम पर तैयारी को देखते हुए 2020 में हिज़्बुल्लाह के साथ ज़ायोनी शासन की जंग के परिणाम के बारे में अभी से भविष्यवाणी की जा सकती है कि जो युद्ध सैनिकों की वीडियों गेम की दक्षता के आधार पर लड़ा जाए उसका परिणाम क्या होगा।

नई टिप्पणी जोड़ें