दाइश ने मिस्र के पिरामिडों को उड़ाने की धमकी दी
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने मिस्र के 3 पिरामिड और स्फ़िंगक्स को गिराने की धमकी दी है।
द डेली मेल के अनुसार, दाइश ने एक फ़िल्म प्रसारित करके, जो उसने इराक़ में एक प्राचीन उपासना स्थल को तबाह करते वक़्त बनायी थी, धमकी दी है कि वह मिस्र के तीनों पिरामिड को जल्दी ही तबाह करने वाला है।
दाइश की यह वीडियो क्लिप, इराक़ के नाबू उपासना स्थल को ध्वस्त करने की प्रक्रिया से शुरु होती है किन्तु इस उपासना स्थल को ध्वस्त करने की तारीख़ स्पष्ट नहीं है। इराक़ के प्राचीन नमरूद शहर में स्थित नाबू उपासना स्थल लगभग 2500 साल पुराना था।
दाइश ने अप्रैल 2015 में सीरिया के हुम्स प्रांत में स्थित प्राचीन शहर तदमुर या पालमीरा का अतिग्रहण करने के बाद इस शहर के प्राचीन भाग के कुछ क्षेत्रों को ध्वस्त कर दिया था।
नई टिप्पणी जोड़ें