आले सऊद ने शेख़ निम्र का पार्थिव शरीर अब तक परिवार वालों को नहीं दिया है!
सऊदी अरब की सत्ता पर क़ब्ज़ा जमाए बैठे शजरे मलऊना आले सऊद ख़ानदान ने इस देश में शिया धर्मगुरु शेख़ निम्र बाक़िर अन्निम्र और कुछ दूसरे शियो को झूठे आरोपों के साथ मौत की सज़ा दिये जाने के बाद अब उनको पार्थिव शरीरों को उनको परिवार वालों को देने में आनाकानी कर रहा है।
टीवी शिया वहाबी मानसिकता रखने वाले आले सऊद प्रशासन ने दो जनवरी को वरिष्ठ शिया धर्मगुरु शेख़ निम्र को सालों तक जेल में यातनाएं देने के बाद कठपुतली अदालत के फैसले के आधार पर बेबुनियाद आरोपों के साथ मौत की सज़ा दी थी, लेकिन उसके बाद से ही यह प्रशासन आपके पार्थिव शरीर को परिवारजन को सौंपने से इनकार कर रहा है।
प्रायद्वीप में सक्रिय एक नागरिक कमेटी ने शेख़ निम्र और उनके साथ दूसरे 10 शहीदों की फोटो जारी करके कहा है कि आले सऊद प्रशासन ने इन को शरीरों को अभी तक परिवार वालों को नहीं सौंपा है और कहा है कि हम इन शहीदों के पार्थिव शरीरों को उनको परिवार वालों तक पहुँचाए जाने तक अपनी मांग पर डटे रहेंगे।
स्पष्ट रहे कि तकफ़ीरी मानसिकता रखने वाले सऊदी अरब प्रशासन में आज़ादी, और अपने अधिकारों की आवाज़ उठाने वालों विशेष कर शियों का कट्टरता के साथ दमन किया जाता है और वहां के लोग अपने मूलभूत अधिकारों से भी वंचित है।
नई टिप्पणी जोड़ें