कर्बला में कार बम धमाका

इराक़ के पवित्र नगर कर्बला में कार बम के एक धमाके में कई लोग हताहत और घायल हुए हैं।

इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि यह कार बम धमाका कर्बला में इमाम हुसैन पुल के निकट हुआ। सूमरिया न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार इस धमाके में 5 व्यक्ति हताहत और 11 घायल हुए हैं। धमाका कर्बला शहर के केंद्र में स्थित इमाम हुसैन पुल के निकट स्थित एक मुहल्ले में हुआ है। धमाका इमाम हुसैन व हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम के रौज़े से पांच किलो मीटर की दूरी पर हुआ है।

नई टिप्पणी जोड़ें