अमरीका के साथ सीधे युद्ध के लिये हमारी सेना तैयार हैः ईरान
इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता और उप कमांडर ब्रिगेडियर जनरल जज़ाएरी ने अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव की एक प्रत्याशी के बयान पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा है कि तेहरान, वाशिंग्टन के साथ सच्ची और सीधी लड़ाई के लिए तैयार है।
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेट पार्टी की प्रत्याशी ने गुरुवार को कैलीफोर्निया में अपने एक भाषण में ईरान के खिलाफ परमाणु प्रतिबंधों के लिए अपने प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा था कि दुनिया को यह जान लेना चाहिए कि अगर ज़रूरी हुआ तो मैं ईरान को परमाणु हथियारों तक पहुंचने से रोकने के लिए पूरी गंभीरता से आगे बढ़ूंगी और इसी लिए सैनिक विकल्प यथावत मेज़ पर है।
जनरल जज़ाएरी ने इस बयान पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा कि हम अमरीका से सीधी और सच्ची लड़ाई और पूरी मानवता को अमरीका की युद्धोन्मादी और वर्चस्ववादी नीतियों से सुरक्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि अमरीका में ईरान के ख़िलाफ़ सभी विकल्प खुले होने का बयान एक मीडिया प्रचार के अलावा कुछ नहीं है लेकिन ईरान अमरीका के हर विकल्प का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ईरान की थल सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन अपने तैयारी की ज़रूरत को कभी अनदेखा नहीं करते और अमरीका की ओर से धमकी को व्यवहारिक बनाए जाने की दशा में एक सच्ची और सीधी लड़ाई में हम पूरी दुनिया को अमरीका की दुष्टता और उसकी वर्चस्ववादी नीतियों से सुरक्षित करने पर तैयार हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें