आईएस से युद्ध, इस्लाम से जंग हैः सऊदी राजकुमार

सऊदी अरब के एक राजकुमार ने कहा है कि दाइश के ख़िलाफ लड़ाई इस्लाम के विरुद्ध युद्ध है।

अंबार प्रांत की स्वतंत्रता की कार्यवाही में इराक़ी सेना की सफल कार्यवाही ने सऊदी अरब के एक राजकुमार आग बलूला कर दिया है।

अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के शाही परिवार के एक सदस्य ख़ालिद आले सऊद ने दाइश से संघर्ष में इराक़ी सेना की सफलता तथा दाइश के चंगुल से फ़ल्लूजा शहर की स्वतंत्रता के लिए चलने वाले अभियान पर चिंता व्यक्त की है।

ख़ालिद आले सऊद ने दावा किया कि इराक़ की सेना और स्वयंसेवी बल, फल्लूजा में दाइश को जड़ से उखाड़ फेंकना नहीं चाहते बल्कि वे इस्लाम के विरुद्ध युद्ध कर रहे हैं।

ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर 23 मई से फ़ल्लूजा की स्वतंत्रता का अभियान आरंभ हुआ है। आतंकवाद के समर्थक देश, इराक़ी सेना और स्वयंसेवी बलों की फल्लूजा की कार्यवाही का व्यापक स्तर पर विरोध कर रहे हैं और यह भी समाचार प्राप्त हुए थे कि सऊदी अरब, फल्लूजा की कार्यवाही को रुकवाने के लिए इराक़ सरकार पर दबाव डालने का प्रयास कर रहा है किन्तु यह बात किसी से छिपी नहीं है कि बग़दाद और इराक़ के अन्य क्षेत्रों में होने वाले कार बम धमाके और आत्मघाती हमलावर दाइश के गढ़ फल्लूजा से ही आते हैं। जानकारों का कहना है कि यदि इराक़ को सुरक्षित रखना है तो आतंकियों के समूल सफ़ाए तक फल्लूजा की कार्यवाही जारी रखनी होगी।

नई टिप्पणी जोड़ें