इराक़ में दाइश के 3452 आतंकवादी ढेर
इराक़ के गृहमंत्रालय ने बताया है कि देश में तीन हज़ार से भी अधिक दाइशी आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है।
सूमरिया समाचार एजेन्सी के अनुसार इराक़ के गृहमंत्रालय ने रविवार को घोषणा की है कि देश की सेना और स्वयंसेवी बलों ने अबतक दाइश के 3452 आतंकवादियों को मार गिराया।
इराक़ी गृहमंत्रालय के अनुसार सेना और स्वयंसेवी बलों ने अबतक 318 क्षेत्रों को दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है। गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि जारी वर्ष के दौरान दाइश के 181 गोपनीय ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
सअद मअन ने बताया कि सुरक्षाबलों ने 283 एेसी इमारतों और घरों को सुरक्षित बचा लिया जिनमें दाइश के आतंकवादियों ने भागते समय विस्फोटक पदार्थ लगा दिये थे।
उल्लेखनीय है कि इराक़ की सेना ने स्वयंसेवी बलों के साथ संयुक्त कार्यवाही करके इस देश के अलअंबार और नैनवा प्रांतों के बहुत से क्षेत्रों को मुक्त करा लिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें