आतंकवादी अंडे बेचने पर मजबूर

लीबिया में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के आतंकवादी अंडे बेचने पर मजबूर हो गए हैं।

ब्रितानी समाचार पत्र टेलीग्राफ़ की रिपोर्ट के अनुसार, दाइश ने अपने सदस्यों को आदेश दिया है कि अपने ख़र्चों की आपूर्ति के लिए सड़कों पर जाकर अंडे बेचें।  

उल्लेखनीय है कि दाइश को दुनिया का सबसे धनी आतंकवादी गुट माना जाता था। अपने क़ब्ज़े वाले इलाक़ों से तेल की तस्करी और बैंकों की लूटमार ने इसे दुनिया का सबसे संपन्न आतंकवादी गुट बना दिया था।

इराक़ी और सीरियाई सेना के हाथों लगातार दाइश की पराजय ने तकफ़ीरी आतंकवादियों के पैर उखाड़ दिए हैं और अब यह लूटमार करने और अंडे बेचने पर बाध्य हो गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दाइश के आतंकवादी अपने चेहरों पर काली नक़ाब डालकर अवैध रूप से छीने जाने वाले पोल्ट्री फार्मों से अंडे और चिकन बेच रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें