सऊदी अरब ने माना हज़ारों सऊदी दाइश के लिये लड़ रहे हैं

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि उसके कम से कम 3,000 नागरिक सीरिया और इराक़ में सक्रिय ख़ूंख़ार आतंकवादी गुट दाइश के सदस्य हैं।

अल-अरबिया टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल मंसूर अल-तुर्की का कहना है कि 3 हज़ार सऊदी नागरिक दाइश में शामिल होकर सीरिया और इराक़ में जारी रक्तपात में लिप्त हैं।  

अल-तुर्की ने यह भी उल्लेख किया कि अब तक 760 सऊदी तकफ़ीरी आतंकवादी स्वदेश लौट चुके हैं।

सऊदी अधिकारी ने पुरानी धमकी को दोहराते हुए कहा कि जब तक सीरिया संकट का समाधान नहीं हो जाता है, आतंकवाद का निर्यात जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब सीरिया संकट को सैन्य बल पर हल करने की बात करता है, जबकि दमिश्क़ सरकार और उसके मित्र देशों का मानना है कि सीरिया संकट का कोई सैन्य समाधान नहीं है, बल्कि इसे केवल वार्ता द्वारा ही हल किया जा सकता है।

नई टिप्पणी जोड़ें