जानिए कैसे 36 साल पहले ईरान ने अमरीका को पहली बार हराया
पूर्वी ईरान के तबस मरुस्थल में अमरीका की ऐतिहासिक सैन्य पराजय की वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन हुआ।
संवाददाता के अनुसार, ईरान के निचले वर्ग के उत्थान की संस्था के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रज़ा नक़दी ने इस समारोह में 24 अप्रैल के दिन को ईश्वरीय शक्ति व संकल्प का प्रदर्शन दिवस बताया। उन्होंने कहा कि तबस की घटना ने यह दर्शा दिया कि सत्य का साथ देने के लिए ईश्वरीय संकल्प, सटीक योजना और सभी भौतिक संभावनाओं व उपकरणों पर छा जाता है।
ब्रिगेडियर जनरल नक़दी ने कहा कि ईरानी राष्ट्र के मूल्यवान अनुभव ने यह दर्शा दिया कि अमरीका के संबंध में सद्भावना रखना निरर्थक है। उन्होंने अमरीकी षड्यंत्र की ओर संकेत करते हुए कहा कि आज का दौर आर्थिक संघर्ष का दौर है इसलिए ईरानी राष्ट्र को वरिष्ठ नेता के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मज़बूत अर्थव्यवस्था के ज़रिए आर्थिक क्षेत्र में अमरीका के षड्यंत्र को नाकाम बनाना चाहिए।
ज्ञात रहे 36 साल पहले 24 अप्रैल को अमरीकी सेना ने कुछ हेलीकॉप्टरों व युद्धक विमानों से ईरान की भूमि पर हमला करने की योजना बनाई थी कि रेत के तूफ़ान ने उनकी इस योजना पर पानी फेर दिया हालांकि अमरीकी सेना ने मौसम के अनुकूल रहने के बारे में जानकारी सहित सभी ज़रूरी तैयारी कर रखी थी।
नई टिप्पणी जोड़ें