ओबामा ईरान को डॉलर तक पहुँचने से रोकें
अमरीकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल राएन ने ईरान के ख़िलाफ़ अपनी पार्टी रिपब्लिकन के दृष्टिकोण पर बल देते हुए ओबामा प्रशासन से अमरीका के वित्तीय तंत्र या डॉलर तक ईरान की पहुंच को रोकने की अपील की।
तेहरान पिछले साल जुलाई में गुट पांच धन एक के साथ हुए परमाणु समझौते के आधार पर, अमरीका और यूरोपीय संघ से इस बात की मांग कर चुका है। हालांकि रिपब्लिकन्ज़, जो जेसीपीओए के ख़िलाफ़ थे, इसे व्यवहारिक होने से रोकने के लिए किसी कोशिश से पीछे नहीं रहे। इस क्रम में ताज़ा कोशिश पॉल राएन की है जो अभी हाल में मध्यपूर्व के दौरे के तहत इस्राईल गए थे।
पॉल राएन ने ईरान द्वारा बलिस्टिक मीज़ाईल के टेस्ट और उस कारण जिसे वह मानवाधिकार का उल्लंघन व आतंकवाद के समर्थन का नाम देते हैं, सोमवार को ओबामा पर बल दिया कि वे तेहरान के धनी होने में मदद न करें।
अमरीकी प्रतिनिधिसभा के स्पीकर का यह बयान ईरानी विदेश मंत्री की अपने अमरीकी समकक्ष के साथ मंगलवार को न्यूयॉर्क में प्रस्तावित बातचीत से एक दिन पहले आया है।
ईरानी विदेश मंत्री सोमवार तड़के अमरीका के लिए रवाना हुए जहां वे एक कार्यक्रम में, जलवायु परिवर्तन से संबंधित पेरिस समझौते सीओपी-21 पर दस्तख़त करेंगे।
ईरान और गुट पांच धन एक के बीच परमाणु समझौते जेसीपीओए के जनवरी 2016 में लागू होने के बावजूद, कुछ अमरीकी व यूरोपीय कंपनियां ईरान के साथ व्यापार में इसलिए रूचि नहीं दिखा रही हैं क्योंकि उन्हें अमरीकी की ओर से दंडित होने डर है।
नई टिप्पणी जोड़ें